Monday, 20 November 2023

भगवती का स्वरूप कैसा है? आइये जाने

भगवती का स्वरूप कैसा है?

कार्तिक शुक्ल अष्टमी 

अष्टादशभुजा पूज्या सा सहस्रभुजा सती।
आयुधान्यत्र वक्ष्यन्ते दक्षिणाधःकरक्रमात् ॥

यद्यपि उनकी हजारों भुजाएँ हैं तथापि उन्हें अठारह भुजाओं से युक्त मानकर उनकी पूजा करनी चाहिये । अब उनके दाहिनी ओर के निचले हाथों से लेकर बायीं ओर के निचले हाथों तक में क्रमशः जो अस्त्र हैं, उनका वर्णन किया जाता है।

अक्षमाला च कमलं बाणोऽसिः कुलिशं गदा।
 चक्रं त्रिशूलं परशुः शङ्खो घण्टा च पाशकः ॥
 शक्तिर्दण्डश्चर्म चापं पानपात्रं कमण्डलुः । अलङ्कृतभुजामेभिरायुधैः कमलासनाम् ।।
 सर्वदेवमयीमीशां महालक्ष्मीमिमां नृप।
पूजयेत्सर्वलोकानां स देवानां प्रभुर्भवेत् ॥ 

अक्षमाला, कमल, बाण, खड्ग, वज्र, गदा चक्र, त्रिशूल, परशु, शंख, घण्टा, पाश, शक्ति, दण्ड, चर्म (ढ़ाल), धनुष, पानपात्र और कमण्डलु - इन आयुधों से उनकी भुजाएँ विभूषित हैं। वे कमल के आसन पर विराजमान हैं, सर्वदेवमयी हैं तथा सबकी ईश्वरी हैं । राजन् ! जो इन महालक्ष्मी देवी का पूजन करता है, वह सब लोकों तथा देवताओं का भी स्वामी होता है।

No comments:

Post a Comment

22 करोड़ साल पुराने गिरनार पर्वत का इतिहास और रहस्यमय जानकारी 🧵 #Thread चार युगों की कहानी जानिये

बात करेंगे एक ऐसे पर्वत के बारे में जो हिमालय पर्वत से भी पुराना है। एक ऐसा पर्वत जिसमें बहुत सारे रहस्य छिपे हुए हैं और उनके सा...